भारत में साल 2023 के शुरुआती 6 महीनों की तुलना में दूसरी छमाही में मुसलमानों के खिलाफ हेट स्पीच के मामले में 62 फीसद का इजाफा हुआ है. यह खुलासा अमेरिका के वॉशिंगटन में इंडिया हेट लैब (IHL) रिसर्च में हुआ है. India Hate Lab की तरफ से बताया गया है कि इसराइल-गाजा हिंसा की वजह से पिछले तीन महीने में हेट स्पीच यानी नफरती भाषण में ज्यादा इजाफा हुआ है.

Read More